
नरसिंहपुर, 23 मई मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज वन विभाग में एक रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते
हुए गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त टीम वन विभाग गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश सिंह चौहान को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफतार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी योगेन्द्रसिंह पटैल का कुछ दिनों पहले एक ट्रक सटकटा लकडी का पकडा था। ट्रक को छोडने और कम जुर्माना लगाने का सौदा दोनों अधिकारियों से हुआ था जिसके एवज में 50 हजार रुपये मांगे गए थे। दोनों अधिकारियों को वनविभाग गोटेगांव कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पकडा है।