नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष के दूसरे महीने मई में 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने में संग्रहित 157090 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने अप्रैल मई में कुल मिलाकर जीएसटी राजस्व संग्रह 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में संग्रहित राजस्व की तुलना में 11.3 प्रतिशत अधिक है।
अप्रैल 2024 में पहली बार जीएसटी संग्रह रिकार्ड दो लाख करोड़ को पार करते हुये 210267 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अप्रैल 2023 के 187035 करोड़ रुपये की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक था।
वित्त मंत्रालय ने आज मासिक जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी किये जिसके अनुसार रिफंड के बाद अप्रैल 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है जो मई 2023 के शुद्ध संग्रह से 6.9 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार मई 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 172739 करोड़ रुपये रहा है।
इसमें सीजीटी 32409 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 40265 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87781 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 39879 करोड़ रुपये भी शामिल है।
इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 12284 करोड़ रुपये, जिसमें आयात पर संग्रहित 1076 करोड़ रुपये भी शामिल है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 38519 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 32733 करोड़ रुपये दिये है।
इस तरह से कुल सीजएसटी 70928 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 72999 करोड़ रुपये रहा है।