ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन प्रस्तावित, मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण का गठन किया जाएगा

ग्वालियर: ग्वालियर जैसे भविष्य में मेट्रो प्रस्तावित शहर में मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। राज्य शासन की ओर से इस वर्ष इस अथारिटी के गठन को मंजूरी देकर अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि जिन शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं, वहां के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट तौर पर इस तरह की प्राधिकरण के गठन करने के निर्देश हैं। देश में अभी हैदराबाद, चेन्नई व कोच्चि में इस प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसके गठन से शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम संबंधित सारे निर्णय यह कमेटी लेगी। यह कमेटी ही तय करेगी कि किस क्षेत्र या रूट पर सिटी बसों का संचालन किया जाना है। बसों की टाइमिंग क्या होगी। मेट्रो व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट को जोड़ने के लिए फीडर लाइन रोड क्या होगी। इसकी अनुशंसा पर शहर के यातायात नियोजन की प्लानिंग की जाएगी। यही शहर में मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विकसित करने के साथ उनका क्रियान्वयन करेगी।
इस साल के अंत तक बनने की संभावना
नगरीय प्रशासन व शहरी विकास विभाग द्वारा इस प्राधिकरण के लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसे राज्य शासन को भेजा जा रहा है। इस साल के अंत तक राज्य शासन द्वारा इसे मंजूरी दी जाएगी। इस कमेटी में नगर निगम, आइडीए, जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी ही तय करेगी कि जिस रूट पर मेट्रो है वहां पर अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को किस तरह जोड़ा जाए।

Next Post

सत्ता के दबाव में बिजली कर्मचारियों के ऊपर दर्ज की गई एफ आई आर : कांग्रेस

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कार्यकर्ता का सालों से लंबित बिल न भरने के लिए तक 2 दिनों से कोहराम मचा रही भाजपा : नगर कांग्रेस बिजली कर्मचारियों के साथ खड़ी है कांग्रेस जबलपुर: पिछले दो दिनों से भाजपा द्वारा अपने एक […]

You May Like