भोपाल, राजधानी के चार इमली क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के बाद लकडिय़ों का ढेर नर्सरी में पड़ा हुआ है. इन लकडिय़ों को नगर निगम के स्टोर में भेजा जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। दरअसल, जो पेड़ स्वयं ही गिर जाते है, या अनावश्यक रुक से फ़ैल जाते है निगम उसकी कटाई कर के स्टोर में भेज दिए जाते है पर चार इमली स्थित नर्सरी में इन सभी लकडिय़ों के ढेर लगे हुए है, जो की नर्सरी की ख़ूबसूरती को कम कर रहे है.यह लकडिय़ों के ढेर बीते 6 महीनों से यही पड़े हुए है. नर्सरी में मौजूद सुरक्षा सुपरवाइजऱ संदीप सिंह रघुवंशी ने बताया की नगर निगम की जल्दबाज़ी के कारण यह पेड़ काट कर एहि छोड़ रखा है.ना सिर्फ लकड़ी बल्कि पेड़ों से निकला हुआ पत्तों का कचरा भी अभी तक हटाया नहीं गया.उन्होंने यह भी बताया नगर निगम के अधकार्यों का कहना है की जल्द ही इन कटे पेड़ों को यहाँ से हटाया जाएगा।
लकडिया 6 महीनों से नहीं बीते कुछ हफ़्तों से ही नर्सरी में पड़ी हुई है, जिसके लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात कर के ट्रक की सहायता से लकडिय़ों को नगर निगम के चूनाभट्टी स्थित लकड़ी स्टोर में 2 दिनों के अंदर भीजवाया जाएगा।
अनवर खान( उद्यान रखरखाव अदिकारी)