लापता लेडीज़ की अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट से बाहर होने से निराश है आमिर खान प्रोडक्शंस

मुंबई, (वार्ता) फिल्म लापता लेडीज़ की अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट से बाहर होने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रतिक्रिया दी है।

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने बयान में कहा,लापता लेडीज़ इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं।आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और एफएफ आई जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया।हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है। हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं।इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।

Next Post

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, (वार्ता) वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (जिसे पहले आईसीसी रियल्टी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान के […]

You May Like