मक्का की उत्पादन क्षमता का दोहन करने में सहयोग मांगा बिहार ने

नयी दिल्ली 11 जुलाई (वार्ता) बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और राज्य में मक्का उत्पादन क्षमता का दोहन करने में सहयोग मांगा

दोनों मंत्रियों की यह मुलाकात यहां कृषि भवन में हुई।केंद्रीय मंत्री ने श्री पांडे सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य कृषि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

श्री चौहान ने बिहार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आवंटित धनराशि की समीक्षा करने का आश्वासन दिया तथा इस संबंध में नए प्रस्ताव मांगे। उन्होंने खरीफ मौसम के लिए बीजों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा रबी मौसम के बीजों की आपूर्ति के लिए शीघ्र योजना बनाने के लिए भी समीक्षा करने का आह्वान किया।

श्री चौहान ने श्री पांडे से कृषि मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों को केंद्रीय स्तर पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों को एक टीम के रूप में काम करना चाहिए और समन्वित तरीके से समाधान तलाशना चाहिए।

बिहार के कृषि मंत्री ने राज्य में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह केवीके के कामकाज की समीक्षा करेंगे। श्री पांडे ने राज्य में मक्का और मखाना की उत्पादन क्षमता का उल्लेख किया और इसे साकार करने के लिए केंद्र से सहयोग की मांग की।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्रियों से मुलाकात की थी।

Next Post

प्रौद्योगिकी विकास निधि के तहत निजी क्षेत्र की सात नई परियोजनाओं की मंजूरी

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 जुलाई (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढावा देने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों ,एयरोस्पेस तथा रक्षा क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना […]

You May Like