नीट पीजी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) चिकित्सा शिक्षा की उच्च स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट- पीजी 2024 रविवार को देश भर के 170 शहरों में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की नीट – पीजी 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। नीट – पीजी के आयोजन की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर 1,950 से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता और 300 उड़न दस्तों के सदस्यों को तैनात किया गया। देश भर में आयोजित होने वाली परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए आठ क्षेत्रीय कमांड सेंटर भी स्थापित किए गए थे।

परीक्षा के बारे में किसी भी गलत सूचना को रोकने के लिए, एनबीईएमएस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी और यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को केवल प्रामाणिक जानकारी ही दी जाए।

विभिन्न एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के साथ-साथ कड़े सुरक्षा उपायों से नीट पीजी का सुरक्षित और सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ है, जिससे इस परीक्षा की शुचिता बनी रही।

नीट पी जी परीक्षा 170 शहरों में फैले 416 केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की गयी। एनबीईएमएस ने 2,28,540 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए। उम्मीदवारों को उनके राज्यों के भीतर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए।

नीट-पीजी के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एनबीईएमएस ने दिल्ली में एक केंद्रीय कमांड सेंटर स्थापित किया था।

Next Post

विष्णुदत्त शर्मा और हितानंद ने प्रदेशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित तिरंगा काउंटर से तिरंगा झंडा खरीदकर प्रदेशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान का […]

You May Like