एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सरस्वती घाट में बुधवार दोपहर नहाते समय एक युवक गहरे पानी में डूूब गया घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई और वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई और बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया इसके बाद युवक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और युवक की जान बच गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि युवक खारी में आया हुआ था और नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया था।
जानकारी के मुताबिक सतीष नुनिया पिता नैन सुख नुनिया 26 वर्षीय निवासी करमेता शारदा कॉलोनी का मौसिया की खारी में आया हुआ था सरस्वती घाट में परिवार एवं रिश्तेदार स्नान कर रहे थे दोपहर करीब 12:40 बजे सतीश का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मेें चला गया। गनीमत रही कि वहां पहले से ही एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही और टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए युवका को सुरक्षित बाहर निकालते हुए उसकी जान बचा ली।