द साबरमती रिपोर्ट का मोशन पोस्टर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।

27 फरवरी 2002 की सुबह, गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक घटना घटी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया और भारत के इतिहास को बदल दिया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिससे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की जान चली गई, जो अयोध्या से लौट रहे थे।

इस घटना पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बनायी जा रही है।द साबरमती रिपोर्ट का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है।यह मोशन पोस्टर काफी दिलचस्प और शक्तिशाली लग रहा है, जिसमें एक जलती हुई अखबार की कतरन और बैकग्राउंड में गुस्से से भरी आंखें दिख रही हैं।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म धीरज सरना निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है, जिसे ज़ी स्टूडियोज द्वारा पूरी दुनिया में रिलीज किया जायेगा। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।

Next Post

एक ट्रेन से कटा, दूसरे को लगा करंट, दोनों की मौत

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत बलैहा तालाब के पास रेल्वे लाईन में  एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं सिहोरा थाना क्षेत्र में एक बालक की करंट लगने से जान चली गई। पुलिस ने दोनों […]

You May Like

मनोरंजन