ओंकारेश्वर
राहुल बनकर दोस्ती की,शादी का झांसा देकर जबरन बनाए शारीरिक संबंध, धर्म परिवर्तन का भी दिया दबाव ।
खंड़वा जिले के मांधाता थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । पीड़ित महिला से आरोपी शाहरुख ने हिन्दू नाम राहुल बताकर दोस्ती कर ली थी और उसके घर भी आने जाने लगा था । पीड़िता ने थाना मांधाता में मामले की शिकायत दर्ज कराई और बताया कि
उसकी दो बेटियां है। उसके पति से पारिवारिक विवाद हो जाने बाद वह 08 महीनों से दोनों बेटियों के साथ अपनी माँ के घर के पडोस में एक किराये के मकान में रह रही थी । आरोपी शाहरूख जो कि पालतू पशुओं का व्यापार करता है उससे उसकी पहचान बतौर हिन्दू नाम राहुल पटेल से हो गई । शाहरूख पीड़िता से राहुल बनकर बातचीत करने लगा लेकिन जल्दी ही पीड़िता को पता चला कि जिससे वह बात कर रही है वह हिन्दू नही मुसलमान है । पीड़िता ने शाहरुख से बातचीत करना बंद कर दिया और दूरी बना ली । दिनांक 19 जनवरी 2025 के सुबह लगभग 10:30 बजे शाहरूख पीड़िता के घर पर आया उस समय वह घर पर अकेली थी । पीड़िता के अकेले होने का फायदा उठाकर शाहरूख उसके साथ शादी करने, उसका ध्यान रखने और साथ रहने और धर्म परिवर्तन करने की बाते की, जब पीड़िता ने उसे मना कर दिया फिर भी उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ में खोटा काम करने लगा वह उसे मना करती रही परंतु शाहरूख नहीं माना और उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया और वहाँ से चला गया । पीड़िता ने घटना स्वयं की माँ और भाई बताई । जैसे ही आरोपी शाहरुख को यह बात पता चली की पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी सच्चाई बता दी है, उसने स्वयं के भाइयों की सहायता से पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से स्वयं की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट मोरटक्का चौकी पर दर्ज करा दी और फरार हो गया । पीड़िता एक माह तक न्याय के लिए थाना मांधाता के चक्कर लगा रही थी । आरोपी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के कारण पुलिस को भी यह मामला होल्ड पर ही रखना पड़ा । पीड़िता ने हिन्दू महासभा खण्ड़वा से न्याय दिलाने और उसकी सहायता करने की गुहार लगाई, जिसके बाद हिन्दू महासभा ने एक माह से फरार चल रहे आरोपी शाहरुख की खोजबीन करने और मामले को जल्दी ही सुलझाने में पुलिस का सहयोग किया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता भी प्राप्त हुई । इस पूरे मामले में स्थानीय हिन्दू महासभा और थाना प्रभारी मांधाता अनोख सिंह सिंधिया और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही । पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शाहरुख पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध से संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे जेल भेजा गया है ।