चार्ली डीन डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलेंगी

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन को टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर मोलिनक्स घुटने की चोट को लेकर सर्जरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एशेज सीरीज से बाहर हो गई हैं।

डीन को पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में डब्ल्यूबीबीएल के दौरान उन्होंने घुटने की समस्या सामना करना पड़ा था। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी होने के बावजूद वह 11 में से चार मैच नहीं खेली।

डीन ने इंग्लैंड के लिए खेले 36 टी-20 में 18.19 की शानदार औसत से 46 विकेट लिए हैं। उनका डब्ल्यूपीएल में पर्दापण होना है।

उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूपीएल की शुरुआत सात फरवरी से शुरु होंगे।

Next Post

द़ कोरिया की अदालत राष्ट्रपति यून की गिरफ्तारी की करेगी समीक्षा

Thu Jan 16 , 2025
सोल, 16 जनवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया में गुरुवार को अदालत राष्ट्रपति यून सुक-योल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी कानूनी टीम की ओर से दाखिल की गई याचिका की समीक्षा प्रक्रिया शुरू करेगी। यह याचिका राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के एक दिन बाद बुधवार को दायर की गई थी। याचिका में एक […]

You May Like