कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाएं बनाने के लिए संभाला मोर्चा
मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को दिया गया पानी, चाय और भोजन
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 फरवरी, प्रयागराज महाकुंभ पर्व में एक बार पुन: तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 7 फरवरी को रात से ही वाहनों का दबाव बढ़ गया. सुबह होते-होते चाकघाट से प्रयागराज के बीच में वाहनों की गति बहुत धीमी हो गई. जिसके कारण रीवा-प्रयागराज हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मौके पर जाकर तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. वाहनों को बेला, जोगिनिहाई टोल प्लाजा, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव तथा चाकघाट में रूकने की व्यवस्था की गई. प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क करके थोड़े-थोड़े अंतराल से वाहन छोड़े गए. हाइवे में जिन स्थानों पर वाहन फंसे हुए थे उन स्थानों में प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को भोजन, चाय, पानी तथा दवाओं की नि:शुल्क व्यवस्था की गई. बेला में आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवड़े, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा पुलिस अधिकारियों ने वाहनों को व्यवस्थित कराया. चाकघाट से मिली सूचनाओं के आधार पर धीरे-धीरे वाहन छोड़े गए.
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने बेला, जोगिनिहाई टोल प्लाजा, सोहागी चेकपोस्ट, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव तथा चाकघाट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. श्रीयुत महाविद्यालय में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. यात्रियों को प्रयागराज में वाहनों की स्थिति से अवगत कराकर सुरक्षित स्थान पर विश्राम करके आगे की यात्रा करने की समझाइश दी. कई यात्री गंगेव और मनगवां से प्रयागराज के स्थान पर बनारस की ओर चले गए. श्रीयुत महाविद्यालय परिसर में तीर्थयात्रियों को भोजन और पानी की सुविधा दी गई. चाकघाट रैनबसेरा में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रूके हुए हैं. चाकघाट में एसडीएम त्योंथर संजय जैन पुलिस अधिकारियों के साथ तैनात रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं. यात्रियों को नि:शुल्क भोजन, पानी, शौचालय तथा उपचार की सुविधा दी जा रही है. रैनबसेरा में बनाए गए मेडिकल कैंप में तीर्थयात्रियों को दवायें दी गईं.
व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस ने लगाया पूरा जोर
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की भीड़ के कारण यातायात को व्यवस्थित करना बड़ी चुनौती रही. जगह-जगह वाहनों को रोककर यातायात को सुगम बनाने का प्रयास किया गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा, एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाएं बनाने में पूरा जोर लगाया. हाइवे पर लगातार वाहनों की निगरानी की जा रही है. प्रयागराज के अधिकारियों से संपर्क करके वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा जा रहा है. प्रयागराज जाने के लिए अभी भी आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में वाहन लगातार आ रहे हैं. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. तीर्थयात्रियों को प्रशासन के साथ-साथ स्वसहायता समूह, सामाजिक संगठन तथा निजी संस्थाओं द्वारा भी भोजन, पानी, चाय आदि के रूप में सहयोग किया जा रहा है. चाकघाट में युवाओं की टीम ने तीर्थयात्रियों को उनके वाहनों में जाकर नि:शुल्क चाय और पानी का वितरण किया. मनगवां में डीबीएल कंपनी की ओर से तीर्थयात्रियों को नाश्ता, भोजन और पानी के पैकेट वितरित कराए गए. आमजनों ने भी तीर्थयात्रियों का यथाशक्ति सहयोग किया. चाकघाट में जल निगम तथा पीएचई विभाग के कर्मचारियों ने तीर्थयात्रियों को भोजन के पैकेट वितरित किए.