जिला पंचायत से जारी हुई आखिरी नोटिस
नवभारत न्यूज
चितरंगी 22 दिसम्बर। स्थानीय जंप के ग्राम पंचायत पराई में वाटर टैंकर घोटाला का मामला सामने आने पर जिपं के सीईओ ने वर्तमान के साथ-साथ पूर्व सरपंच व दो सचिवो को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए 30 दिसम्बर की आखिरी तिथि मुक्कर्र किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पराई के चन्द्र प्रकाश शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराया था कि पंचायत में योजना मण्डल के तहत दो नग वाटर टैंकर प्रदाय किया गया था। किन्तु पंचायत द्वारा उक्त दोनों टैंकरों को बिक्री कर दिया गया। जिसके कारण पंचायत में टैंकर न होने से पानी की समस्या हो रही है। शिकायत के आधार पर 9 दिसम्बर को पंचायत के सरपंच कलावती एवं सचिव श्याम सुन्दर सोनी को जिला पंचायत सीईओ के द्वारा नोटिस जारी कर 16 दिसम्बर को पेशी की तिथि नियत करते हुये जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। किन्तु उक्त जवाब समाधान कारक नही मिला। जिपं के सीईओ ने 21 दिसम्बर को फिर से सरपंच कलावती सिंह पूर्व सरपंच रामलाल साहू एवं सचिव श्याम सुन्दर सोनी सहित पूर्व में पदस्थ सचिव को नोटिस जारी कर साक्ष्य के साथ 30 दिसम्बर को जिपं में सीईओ के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी की गई है। नोटिस में यह भी उल्लेख है कि सही जवाब नही मिला तो म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत आरसीसी, कुर्की एवं सिविल जेल की कार्रवाई की जावेगी। शिकायत कर्ता का आरोप है कि पंचायत में टैंकर के अलावा अन्य निर्माण कार्यो में व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ है। जहां उपयंत्री एवं एसडीओ भी इस घोटाले में शामिल हैं।