प्रत्येक माह 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का होगा आयोजन

सतना 21 नवम्बर /संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत जिले में संचालित समस्त 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक माह की 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेन्द्र पटेल ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी, 14 जनवरी 2025 को गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल के लिए समस्त आरोग्य मंदिर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इसी प्रकार 14 फरवरी को बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल, 14 मार्च को नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल, 14 अप्रैल को गैर-संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन, 14 मई को सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं के लिए, 14 जून को सामान्य मुख समस्याओं, 14 जुलाई को बुजुर्ग और उप शामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं, 14 अगस्त को संक्रामक रोगों के प्रबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, 14 सितंबर को मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच और बुनियादी प्रबंधन एवं 14 अक्टूबर 2025 को मौसमी बीमारियों में आयुष सेवायें (एक्यूट सरल बीमारियों और मामूली बीमारियों के लिए सामान्य रोगी देखभाल) के लिए शिविर आयोजित होंगे। शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह के लिए निर्धारित थीम के अनुसार किया जायेगा।

Next Post

झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश और यहां की जनता अद्भुत है, सभी ने बहुत स्नेह दिया- शिवराज सिंह चौहान

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अपने मंत्रालयों के माध्यम से झारखंड के विकास और यहां की जनता के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा रांची, 21 नवंबर 2024, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री तथा झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी […]

You May Like