महिला पुलिस अफसर को बाइक ने मारी टक्कर 

  • सड़क क्रास करते समय हुआ हादसा, बेटा भी घायल 

भोपाल, 8 सिंतबर. टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा चौराहे के पास सड़क क्रास कर रही एक महिला अफसर और उनके बेटे को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मां-बेटे को गंभीर चोट आई है. दोनों लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अक्षय यादव (30) शारदा नगर औबेदुल्लागंज जिला रायसेन में रहते हैं और मंडीदीप स्थित एक कंपनी में काम करते हैं. उनकी मां उर्मिला यादव (56) पुलिस इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल विदिशा जिले में महिला थाना प्रभारी हैं. शुक्रवार रात करीब आठ बजे उर्मिला अपने बेटे अक्षय के साथ रोशनपुरा चौराहा स्थित अलंकार ज्वैलर्स के सामने से न्यू मार्केट की तरफ जाने के लिए सड़क क्रास कर रही थी. इसी बीच रोशनपुरा से माता मंदिर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और इलाज के लिए आटो से जयप्रकाश अस्पताल भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. हमीदिया जाने के बजाए दोनों लोगों को हबीबगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अक्षय की रिपोर्ट पर टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

दुकान में चोरी करने वाले नौकर गिरफ्तार 

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपियों से चोरी का 60 हजार का माल बरामद  भोपाल, 8 सितंबर. हनुमानगंज पुलिस ने कास्टमेटिक की होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का कुल 60 […]

You May Like