शव जलने पर जीएसटी लगाए जाने का काग्रेस ने विरोध किया.

सतना।नगर निगम काग्रेस पार्षद दल ने 12 अगस्त को आयोजित परिषद के घोषित एजेंडे में शवदाह गृह के लिए तय की गई दरों में जीएसटी लगाए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया है.

नगर निगम सतना की परिषद की बैठक के सम्बन्ध में कांग्रेस पार्षदों की आवश्यक बैठक कांग्रेस (शहर) अध्यक्ष मक़सूद अहमद एंव नेता प्रतिपक्ष मिथलेश सिंह ब्लांक अध्यक्ष पियूष शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एंव विधायक प्रतिनिधि रामकुमार तिवारी, पार्षद सन्नू अवस्थी, अशरफ़ अली बाबा, सुरेंद्र चौधरी, संजू यादव, के०के०सिंह, तिलकराज सोनी, फ़ुरसत भाई, आशुतोष सिंह, श्री मती रजनी तिवारी, शहनाज़ बानो, माया कोल, प्रवीण कुमारी सिंह,रशीद डेंटर, पूर्व पार्षद मोहन सिंह,आदि ने प्रेषित एजेंडे के प्रति असंतोष व्यक्त किया शवदाह हेतु निर्धारित की जाने वाले शुल्क के अतिरिक्त जी एस टी कर लगाने के असंवेदन शील प्रस्ताव का पुरज़ोर विरोध एंव नगर में सीवर लाइनों की खुदाई व आमजन को हुई अव्यवस्था तथा परेशानी तथा खुदाई में भृष्टाचार की जाँच के मुद्दे के साथ पेय जल , बिजली, स्वच्छता, एंव सड़क निर्माण व रेस्टोरेशन में धाँधली की जाँच करा कर दोषियों परआपराधिक प्रकरण कायमी का प्रस्ताव पेश करने का संयुक्त रूप से तय किया गया !

Next Post

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 8 अगस्त को आएंगे

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कल 8 अगस्त को ग्वालियर आयेंगे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आएंगे। पटवारी आज 8 […]

You May Like