भोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम विशेष विमान से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनकी अगवानी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ यादव ने यहां राजकीय विमानतल पर उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ की अगवानी की और उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी उप राष्ट्रपति की अगवानी की।
श्री धनखड़ यहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कुणाल के विवाह समारोह में भी शिरकत करेंगे। श्री धनखड़ यहां एक सरकारी आयोजन में शामिल होंगे।