सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर 

अमिलिया थाना क्षेत्र में बोलेरो -बाईक में हुई भिड़ंत

 

नवभारत न्यूज

अमिलिया 27 अक्टूबर। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कोदौरा में शनिवार रात एक हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई जब तीन लोग बाइक पर अमिलिया से हनुमना की ओर जा रहे थे। अचानक एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में घायलों को भर्ती कराया। मृतक की पहचान राकेश बढ़ई 30 वर्ष) के रूप में हुई जो घटनास्थल पर ही अपनी जान गंवा बैठे। उनके साथ यात्रा कर रहे वीरेंद्र धर द्विवेदी 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा 19 वर्ष को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार

हादसे के समय बाइक पर सवार लोग हनुमना की ओर जा रहे थे कोदौरा में अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों लोग सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची।अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक का शव पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि बोलेरो चालक की पहचान करने के लिए छानबीन की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।

Next Post

सरदार पटेल के किसान कल्याण की भावना का ही मूर्त रूप है अमूल दुग्ध संघ

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से मिलेगा बोनस सतना 27 अक्टूबर /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री […]

You May Like