पन्हेटी पहुंचे प्रभारी मंत्री, तनाव खत्म करने की बात कही

गुना जिले के पन्हेटी गांव में 26 नवम्बर को एक बुजुर्ग की मौत के बाद विवाद गहराने के बाद इलाके में अब शांति बहाल हो रहा है। घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को बमौरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्हेटी गांव पहुंचे। उन्होंने विवाद के दौरान जान गंवाने वाले बुजुर्ग गल सिंह भील के परिजनों को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद दूसरे पक्ष के बंजारा परिवारों से भी गोविंद सिंह राजपूत ने मुलाकात की। मौके पर आगजनी की घटना के बाद हुए नुकसान का जायजा लेकर प्रभारी मंत्री आश्वासन दिया है कि बंजारा समुदाय को पूरा संरक्षण मिलेगा। उन्होंने बंजारा समाज को पेयजल व्यवस्था के लिए तुरंत ट्यूबवैल खनन कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि दोनों ही पक्ष शांति चाहते हैं। आपको बता दें कि 1 नवंबर को गल सिंह भील का वन भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर बंजारा समाज ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद 25 नवम्बर को उसकी इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भील समाज के आधा सैकड़ा लोगों ने बंजारा समाज के 12 घरों को आग के हवाले कर दिया था। तब से जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स गांव में तैनात है। हालांकि पीडि़त परिवारों के बीच अभी भी भय माहौल बना हुआ है। वे घरों से बेघर हो गए हैं। उनके पुनर्वास को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया है।

Next Post

महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 1.60 करोड़ ठगे

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के प्रकरण में शामिल बताकर इंदौर की महिला कारोबारी को साइबर ठगों ने तीन दिन डिजिटल अरेस्ट रखा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर ठगों ने […]

You May Like