
मुंबई 25 दिसंबर (वार्ता) तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल शुद्ध लाभ 72.14प्रतिशत घटकर 2297 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8244 करोड़ रुपये रहा था।
बीपीसीएल ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जुलाई सितंबर 2024 की तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 117949 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 116657 करोड़ रुपये की तुलना में 1.11 प्रतिशत अधिक है।