बजाज फिनसर्व ने लार्ज कैप फंड लॉन्च किया

मुंबई 25 जुलाई (वार्ता) बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने केंडट्री रणनीति के तहत बजाज फिनसर्व लार्ज कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि यह इस श्रेणी में एक अनूठा फंड है। इसमें उच्च सक्रिय शेयर और चुनिंदा 25-30 स्टॉक पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक केंद्रित रणनीति है। इस अनूठे दृष्टिकोण के माध्यम से, फंड का लक्ष्य लंबी अवधि में बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न प्रदान करना है।

कंपनी के हालिया अध्ययन के अनुसार लार्ज कैप का वर्तमान मूल्यांकन उनके दीर्घकालिक औसत 23.1 के करीब है। इससे पता चलता है कि लार्ज कैप वर्तमान में अपने उचित मूल्यांकन के करीब हैं, जिससे वे दीर्घकालिक निवेश के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव बन गए हैं। अध्ययन से यह भी पता चलता है कि मिड और स्मॉल कैप श्रेणियों में अपने साथियों की तुलना में लार्ज कैप शेयरों में कम गिरावट आती है और वे अपने नुकसान की भरपाई तेजी से करते हैं।

Next Post

15 अगस्त को होगी प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 25 जुलाई (वार्ता) मुबंई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त को होगी। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन के लिए खिलाड़ियों […]

You May Like