15 अगस्त को होगी प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

मुंबई, 25 जुलाई (वार्ता) मुबंई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त को होगी।

लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त को होगी। मशाल स्पोर्ट्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 से पहले एक नया लोगो भी जारी किया है। लोगो में केसरिया और हरा रंग भारतीय तिरंगे का प्रतीक है और यह कबड्डी को देश के गौरवशाली खेल के रूप में दर्शाता है।

प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल स्वतंत्रता दिवस पर हो रही है। कबड्डी कई सहस्राब्दियों से भारत का अनूठा और लोकप्रिय खेल रहा है और अब यह प्रो कबड्डी लीग के रूप में विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी खेल के तौर पर अपना स्थान बनाता जा रहा है। यह प्रो कबड्डी के सभी हितधारकों के साथ-साथ एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) की देखरेख में देश के कबड्डी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम सीजन ग्यारह प्लेयर ऑक्शन में देशभक्ति के जोश के साथ इस उपलब्धि का जोरदार जश्न मनाएंगे।”

लीग का सफर एक दशक पहले मुंबई में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ था। दो दिसंबर 2023 से एक मार्च 2024 तक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद यह लीग 10 सीजन पूरे करने वाली भारत की दूसरी खेल लीग बन गई है।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान और मंजूरी के तहत मशाल स्पोर्ट्स और डिज्नी स्टार ने प्रो कबड्डी लीग को भारत में सबसे सफल खेल लीगों में से एक बनाया है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों की छवि को राष्ट्रीय और साथ ही दुनिया भर में बदल दिया है।प्रो कबड्डी लीग में अपने कई खिलाड़ियों की भागीदारी देखने के बाद, कई कबड्डी खेलने वाले देशों ने भी अपने घरेलू कबड्डी प्रोग्राम को मजबूत किया है।

Next Post

श्रीजा अकुला से ओलंपिक में पदक की आस

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस, 25 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला के हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को उनसे पदक की आस है।   पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई से शुरु […]

You May Like