धनखड़ रविवार को संसद भवन परिसर में करेंगे प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

नई दिल्ली, 15 जून (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति रविवार को संसद भवन परिसर में नवनिर्मित ‘ प्रेरणा स्थल’ का लाकार्पण करेंगे जहां इस परिसर में पहले अलग-अलग स्थलों पर लगी महापुरुषों की विभिन्न प्रतिमाओं को एक जगह नये व्यवस्थित तरीके से स्थापित किया गया है ।

लोक सभा सचिवालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्यक्रम रविवार शाम साढ़े छह बजे आयोजित किया गया है। इसमें लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्य सभा के उप सभापित हरिवंश एवं संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के द्वार-सात के सामने होगा। कार्यक्रम में राज्य सभा एवं लोक सभा के सभी माननीय सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

संसद भवन परिसर में देश के महापुरुषों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं जिनका भारत के इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये प्रतिमाएं परिसर में पहले से ही अलग अलग स्थानों पर स्थित थीं जिससे आगंतुकों को इनके दर्शन करने में कठिनाई होती थी।

संसद भवन परिसर के अंदर इन प्रतिमाओं को एक ही स्थान पर स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है।

अब इन प्रतिमाओं के समीप नयी टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन महापुरुषों की जीवनगाथा, उनके सन्देश को भी आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनायी गयी है ताकि सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा मिले।

इससे पहले भी नए भवन के निर्माण कार्य के दौरान महात्मा गाँधी, मोतीलाल नेहरू एवं चौधरी देवी लाल की प्रतिमाओं को परिसर में ही अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जा गया था।

‘प्रेरणा स्थल’ पर प्रतिमाओं के आसपास ‘लॉन’ एवं पुष्प वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शिलापट्ट के अनावरण के पश्चात गणमान्यजन प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Next Post

भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की: अखिलेश

Sat Jun 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 15 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की गलत नीतियों से किसान और नौजवान बेहाल है। साथ ही उन्होंने दावा […]

You May Like