पूर्वी ईरान में कोयला खदान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 50 हुई

तेहरान, 26 सितंबर (वार्ता) ईरान के पूर्वी प्रांत दक्षिण खुरासान में कोयला खदान में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से एक की मौत हो गई है।

इरना ने प्रांतीय संकट प्रबंधन मुख्यालय के महानिदेशक मोहम्मद-अली अखौंदी के हवाले से बताया कि तबास काउंटी में खदान विस्फोट में घायल हुए 16 श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है, जबकि एक को मृत घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि यह विस्फोट शनिवार रात तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एक खदान सुरंग में हुआ।

विस्फोट का कारण मीथेन गैस में अचानक वृद्धि बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में श्री अखौंदी के हवाले से बताया गया कि उस समय खदान में 65 श्रमिक मौजूद थे, जबकि शुरुआती संख्या में श्रमिकों की वृद्धि हुई और संख्या 69 पर पहुँच गयी।

Next Post

चेन्नई में देश के सबसे बड़े एयर शो में शामिल हो सकते हैं राजनाथ

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई 26 सितंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 साल के अंतराल के बाद आगामी छह से आठ अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाले देश के सबसे बड़े एयर शो में शामिल हो सकते हैं। श्री सिंह […]

You May Like