पेरिस, 25 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला के हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को उनसे पदक की आस है।
पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई से शुरु होने वाले टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला एकल वर्ग में 16वीं वरीयता प्राप्त श्रीजा अकुला राउंड ऑफ 64 में स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग से मुकाबला करेंगी।
श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक के लिए टेबल टेनिस के एकल और महिला टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।
इस वर्ष श्रीजा अकुला ने अपने करियर में लंबी छलांग लगाते हुए देश की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को पीछा छोड़ते हुए नंबर वन का दर्जा हासिल किया हैं। अकुला ने वर्ष 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के मिश्रित इवेंट में शरत कमल के साथ मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था। 25 वर्षीय खिलाड़ी अकुला को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए वर्ष 2022 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
वहीं मनिका बत्रा पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में ब्रिटेन की 18 वर्षीय अन्ना हर्सी से मुकाबला करेंगी। अन्ना हर्सी ओलंपिक में अपना पर्दापण करेंगी।
इस बीच, पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुष टीम को इस बार जोरदार टक्कर मिलने वाली है क्योंकि भारतीय टीम का शुरुआती राउंड में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता चीन मुकाबला होगा। भारत ने पहली बार ओलंपिक में टेबल टेनिस में टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।
पुरुष एकल में अनुभवी शरत कमल पहले राउंड में स्लोवेनिया के 27 वर्षीय डेनी कोजुल से मुकाबला करेंगे। कोजुल ने टोक्यो 2020 में भाग लिया था जबकि शरत कमल पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।
हरमीत देसाई अपने पुरुष एकल अभियान की शुरुआत प्रिलिमिनरी राउंड से करेंगे। देसाई का सामना 27 जुलाई को जॉर्डन के जैद अबो यमन से होगा। पुरुष और महिला एकल के प्रारंभिक राउंड में तीन-तीन मैच होंगे।
प्रारंभिक दौर के विजेता राउंड ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगे। अगर हरमीत देसाई प्रारंभिक जीत जाते हैं, तो उनका सामना मुख्य ड्रॉ में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के फेलिक्स लेब्रन से होगा।
पेरिस 2024 में टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं 27 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होंगी। पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल, पुरुष टीम और महिला टीम समेत सभी पांच प्रतियोगिताएं दक्षिण पेरिस एरिना में होंगी।
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों और टीमों ड्रॉ इस प्रकार है:-
पुरुष टीम: राउंड ऑफ 16: भारत बनाम चीन, महिला टीम: राउंड ऑफ 16: भारत बनाम रोमानिया, पुरुष एकल:
प्रारंभिक दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन (जॉर्डन), राउंड ऑफ 64: शरत कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया), महिला एकल: राउंड ऑफ 64: मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्सी (ब्रिटेन), राउंड ऑफ 64: श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कल्बर्ग (स्वीडन)