दो बमबाज, पांच चाकूबाज पकड़ाए

जबलपुर: पांच थानों की पुलिस ने दो बमबाजों तो पांच चाकूबाजों को गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाईयां   गोहलपुर, माढ़ोताल, गोराबाजार, ग्वारीघाट, शहपुरा पुलिस द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक गोहलपुर पुलिस ने प्राथमिक केन्द्र अस्पताल के पास घेराबंदी कर जय नन्हेट 22 वर्ष निवासी भेाला नगर दुर्गा माता मंदिर के पास को दबोचा जिसके कब्जे से दो सुअरमार बम जब्त किए गए साथ ही एक फूटा हुआ बम भी जब्त किया गया।  इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने पाटन वायपास ब्रिज के पास  से हर्ष कुमार मांझी  23 वर्ष निवासी राईट टाउन को दबोचा जिसके कब्जे से चाईना चाकू जब्त किया गया।

ग्वारीघाट पुलिस ने पुराने रेल्वे स्टेशन के पास से मोहित लोधी  22 वर्ष निवासी कात्यानी मंदिर के पीछे को चायना चाकू के साथ पकड़ा। इसी प्रकार गोराबाजार पुलिस ने  बिलहरी मेन रोड पर दबिश देते हुये योगेश रैदास  42 वर्ष निवासी डुमार चौक के पास को  चाकू के साथ पकड़ा। इसी प्रकार शहपुरा पुलिस द्वारा पैट्रोल प्लाट एवं बिलपठार के पास दबिश देते हुये मोहन पटेल 24 वर्ष निवासी कूढन भेडाघाट एवं संदीप गौड 35 वर्ष निवासी नटवारा को बटनदार चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ा। शहपुरा पुलिस ने   पाटन रोड घुंसौर  शंकर जी के मंदिर के पास दबिश देकर ब्रजमोहन पटैल उर्फ भैया पटैल 29 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक सुअरमार बम जब्त किया गया।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही बंद की

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली,13 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही मंगलवार को बंद कर दी। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह […]

You May Like