सरपंच संघ की भूख हड़ताल का इफेक्ट, हटाए गए सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी को आज कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने तत्काल प्रभाव से पोहरी सीईओ के पद से पद मुक्त करते हुए शिवपुरी जिला पंचायत में कार्यालय में अटैच कर दिया है,वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा को पोहरी जनपद के सीईओ के प्रभार सौंपे जाने के आदेश किए है।

कलेक्टर शिवपुरी ने अपने आदेश में लिखा है कि शैलेन्द्र आदिवासी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पोहरी जिला शिवपुरी के विरूद्ध जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत जांच उपरांत सही पाये जाने एवं इनके कार्य व्यवहार के कारण जनप्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त होने से शैलेन्द्र आदिवासी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, को अस्थाई रूप से कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी में कार्य संपादित किये जाने हेतु आदेशित किया जाता है।

सीईओ की कार्यप्रणाली के कारण सरपंच संघ ने गंगा माई की सौगंध खाते हुए भूख हड़ताल रविवार की सुबह से शुरू की थी। संघ का कहना है या तो पोहरी के सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी हटेगें या हम सरपंच प्यासे मर जाऐगें। पोहरी ब्लॉक के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह धाकड़,अध्यक्ष केशव सिंह यादव ने बताया था कि शैलेंद्र आदिवासी चौथी बार पोहरी जनपद सीईओ बनकर पहुंचे हैं। अगर पोहरी जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो सीईओ को हटाना बेहद जरूरी है क्योंकि सीईओ ने जनपद में इतना भ्रष्टाचार फैला रखा है कि अब सरपंच संघ को मजबूरन होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अनुबंध का किया विस्तार

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 30 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अनुबंध का विस्तार वर्ष 2027 के आखिर तक कर दिया है। अब उन पर टीम के एकदिवसीय विश्वकप खिताब के बचाव के साथ-साथ विश्व टेस्ट […]

You May Like