गाजा से पांच इजरायली बंधकों के शव बरामद

यरूशलम, 25 जुलाई (वार्ता) इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर से पांच इजरायली बंधकों के शव बरामद किए।

सेना ने बताया कि जिन लोगों के शव बरामद किये गये हैं उनका पिछले अक्टूबर में हमास आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और तब से वे गाजा में कैद थे।

इजरायली सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, मृतकों की पहचान किबुत्ज़ निर ओज़ की माया गोरेन और चार सैनिकों के रूप में की गयी है।

उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों के साथ लड़ाई में सैनिक- ओरेन गोल्डिन, तोमर अहिमास, रविद आर्यह काट्ज़ और किरिल ब्रोडस्की मारे गए थे।

बयान के अनुसार, गाजा में बुधवार को कमांडो और शिन बेट बलों द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में शवों को बरामद किया गया और उनकी पहचान के लिए इजरायल ले जाया गया।

हमास के हमले से सबसे अधिक प्रभावित समुदायों में से एक किबुत्ज निर ओज ने एक बयान जारी करके कहा कि 56 वर्षीय किंडरगार्टन शिक्षक गोरेन को गाजा में नौ महीने तक कैद रहने से उनकी मृत्यु के बाद उनको दफन के लिए घर लाया गया।

इजरायली अधिकारियों ने दिसंबर 2023 में किंडरगार्टन शिक्षक गोरेन के बारे में कहा था, ”शायद उनकी मौत हो चुकी है।”

इजरायली अनुमान के अनुसार, गाजा में अभी भी लगभग 110 बंधक बने लोगों में कम से कम एक तिहाई के मारे जाने की आशंका है।

Next Post

राजपत्रित ग्रुप-बी अधिकारियों की भर्ती हेतु 4 अगस्त को होंगे ऑनलाइन एग्जाम

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीबीटी परीक्षाओं में एक साथ 18900 से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल   पश्चिम मध्य रेलवे से 671 परीक्षार्थी होंगे शामिल   जबलपुर। रेलवे बोर्ड के महानिदेशक/मानव संसाधन की अध्यक्षता में रेलवे में विभागीय केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षाओं की […]

You May Like