उम्रदराज निशाने पर, ठग पुलिस वाले बनकर डाल रहे डाका

मदनमहल, लार्डगंज, बेलबाग थाने में दर्ज हुई तीन एफआईआर
 
जबलपुर: उम्रदराज लोग ठगों के निशाने पर है। पूर्व मेें चोरी, लूट की कई वारदातें हुई है। कई मामलों में आरोपियों के गिरोबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पायें है और तीन ताजे  सनसनखी खेज मामले में प्रकाश में आ गये है। जिसमें ठगों ने पुलिस वाला बनकर बुजुर्गों की मेहनत की कमाई पर डाका डाला है।  पहला मामला बेलबाग थाने का है जहां एक ठग ने बुजुर्ग महिला को फोन कर स्वयं को इंस्पेक्टर बताया और धमकाते हुए 50 हजार रूपए ट्रांसफर करवा लिये। इसके अलावा मदनमहल और लार्डगंज थाना क्षेत्र में दो ऐसे मामले में सामने आये जहां जालसाजों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए दो वृद्ध  महिलाओं के सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। तीनों ही मामलों मेें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं और आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई हैं।

आपके बेटे ने हत्या कर दी है…थाने मेें बंद है
स्वयं कोइंस्पेक्टर बात धमकाया, ट्रांसफर करवाये 50 हजार
आपके बेटे ने हत्या कर दी हंै और हत्या के प्रकरण में तीन दोस्तों के साथ थाने में बंद है अगर बेटे को बचाना चाहती हो तो अभी एक लाख रूपये ट्रांसफर करो और ये बात किसी को मत बताना वरना तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा। यह धमकी एक ठग ने फोन पर एक महिला को देते हुए खुद को सिविल लाइन थाने का इंस्पेक्टर बताया। इसके अलावा बेटे की रोते हुए आवाज भी सुनाई।  इसके बाद मोबाइल धारक ने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना चाहती हो तो अभी एक लाख रूपये ट्रांसफर करो और ये बात किसी को मत बताना वरना तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा। बेटे के थाने मेें बंद होने की बात सुनकर वृद्धा घबरा गई और उसने जालसाज के बताये हुए खाते में 50 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि उसका बेटा ऑफिस में है और वह ठगी का शिकार हो गई है जिसके बाद पीडि़ता श्रीमति अर्चना चौरसिया  73 वर्ष निवासी  छोटी ओमती  ने बेलबाग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

  हम पुलिस वालें है…चोरियां हो रही
चैकिंग के नाम पर गोल्ड उतरवाकर थमाया स्टील का कड़ा
गाडी साईड में लगाओ, हम पुलिस वालें है, चैकिंग कर रहे हैं, अपने जेवर उतारकर बैग के जेब में रखिये आज कल चोरियां बहुत हो रहीं हैं। यह बातें कहते हुए जालसाजों ने दो वृद्ध महिलाओं के सोने के जेवरात उतरवा लिए और कागज में लपेट कर धोखाधडी करते हुये असली जेवर स्वयं रखकर कागज में नकली स्टील का कड़ा थमाकर चले गए। यह वारदातें की एफआईआर लार्डगंज और मदमहल थाने में हुई है।  लार्डगंज थाने में श्रीमती माधुरी जयसवाल 69 वर्ष निवासी गणेश मण्डपम के पास कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब वह पति के साथ बाइक से दवाई लेने जा रही थी तब उनके साथ ठगी हुई।  सोने की चूडियां, सोने की अंगूठी ठग ले गए। इसी प्रकार मदमनहल थाने में अशोक कुमार चतुर्वेदी 75 वर्ष निवासी नव आदर्श कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह पत्नी आशा चतुर्वेदी   68 वर्ष के साथ अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 7678 से जा रहे थे तब ठगोंं ने रोककर उनकी पत्नी की  सोने की चैन लाकेट वाली लगभग ढाई तोला, प्लेन कड़े वजनी सवा तोला के 2 उतरवाकर  लेकर गए।
इनका कहना है
जालसाजों का यह पैंतरा पुराना हैं, वह बुजुर्गों को टारगेट करते है ताकि वह डर जाएं। ऐसे ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं आरोपित सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गए हैं जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंंगे।
समर वर्मा, एएसपी, क्राइम

Next Post

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में उपनिरीक्षक की दीक्षांत परेड हुई

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में उपनिरीक्षक की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में 08 प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक सहित कुल 154 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने अपर महानिदेशक एवं अकादमी निदेशक सेवांग नामग्याल को […]

You May Like

मनोरंजन