जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस ने कुख्यात सटोरिये विजय लंगड़ा के सट्टे के अड्डे पर दबिश दी। इस विजय तो पुलिस को चमका देकर भाग निकला लेकिन सट्टा लिखते उसके चेले को जरूर पुलिस ने दबोच लिया।जिसके कब्जे से नगद 7 हजार 200 रूपये जप्त किए गए।
टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि शातिर सटोरिया विजय लंगडा मेडिकल कालेज मेन गेट के पास कपड़ा दुकान के पीछे सट्टा लिख रहा था। सूचना पर दबिश देते हुए सूरज कोरी पिता कल्याणदास 30 वर्ष निवासी भानतलैया को सट्टा लिखते हुये रंगे पकडा़ गया, विजय यादव उर्फ विजय लंगडा की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा निवासी मेडिकल के पास गुप्ता नगर गढा थाना गढा का कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 60 अपराध पंजीबद्ध है।