कैट ने मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ सपने के लिए रखी प्रगतिशील बजट की उम्मीद

नई दिल्ली (वार्ता) खुदरा कारोबारियों का संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के लिए एक दूरदर्शी और समावेशी बजट की उम्मीद जताई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित हो।

कैट का मानना है कि ऐसा बजट न केवल दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचे, व्यापार और आर्थिक अवसरों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, “दिल्ली में आर्थिक और आधारभूत विकास के लिए एक आदर्श शहर बनने की असीम संभावनाएं हैं। हम चाहते हैं कि बजट में नागरिक सुविधाओं का विस्तार, आधुनिक बाजारों का निर्माण, उन्नत लॉजिस्टिक्स और व्यापार के डिजिटलीकरण पर जोर दिया जाए। ये कदम दिल्ली को वैश्विक व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम साबित होंगे।”

श्री खंडेलवाल ने आगे उम्मीद जताई कि बजट में शहरी परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और स्मार्ट सिटी पहल जैसे मुद्दों के लिए ठोस प्रावधान होंगे, जो दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। श्री खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ मिशन के अनुरूप एक प्रगतिशील बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध दिल्ली की नींव मजबूत करेगा।

सांसद ने यह भी रेखांकित किया कि दिल्ली के व्यापारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ‘विकसित दिल्ली’ के सपने को हकीकत में बदलने के लिए तैयार हैं। वे ऐसे नीतिगत कदमों का इंतजार कर रहे हैं, जो आर्थिक विकास को रफ्तार दें और व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि यह बजट दिल्ली को नई दिशा और गति देने का सुनहरा अवसर हो सकता है।

Next Post

आवास बाजार में उथल-पुथल : बिक्री 23 फीसदी गिरी, सप्लाई में 34 फीसदी की कमी

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, (वार्ता) देश के आवास बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और इसी कड़ी में वर्ष 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश के शीर्ष नौ शहरों में आवास की बिक्री […]

You May Like

मनोरंजन