कलेक्टर ने देवझिरी में किया फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का आकस्मिक निरीक्षण 

मंदिर के निकट घाटों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाये जाने हेतु किया निर्देशित

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना ने ग्राम पंचायत देवझिरी में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पटवारी द्वारा कृषक समरी डामोर के फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हे बताया की समस्त किसान आवश्यक रूप से फॉर्मर रजिस्ट्री करवायें, जिससे की शासन की योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहे। उन्होंने ग्रामीणो को समझाया की जिस प्रकार आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का दस्तावेज है उसी प्रकार फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड कृषको के डेटाबेस का दस्तावेज है। कलेक्टर ने उपस्थित एसएलआर से प्रतिदिन रिपोर्ट की मॉनीटरिंग करने एवं शाम के समय कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

टेक्निकल टीम करेगी सर्वे

कलेक्टर ने देवझिरी स्थित प्राचीन श्री संकट मोचन महादेव मंदिर के दर्शन करने के पश्यात मंदिर परिसर में मां नर्मदा के जल कुंड का अवलोकन किया। साथ ही निकट घाटों का निरीक्षण कर उन्होंने घाट के आस-पास सरकारी जमीन की मार्किंग किये जाने एवं घाटों के चौड़ीकरण एवं चेक डेम के निर्माण हेतु टेक्निकल टीम द्वारा सर्वे कर प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्रापं देवझिरी के सरपंच, तहसीलदार सुनील डावर, एसएलआर पवन वास्केल, पटवारी, जीआरएस एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

5 झाबुआ-1-देवझिरी में घाट का अवलोकन कर निर्देश देते कलेक्टर

Next Post

मौके पर पहुंचे निगम आयुक्त ने पुलिस बुलाकर जप्त कराई शराब

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 5 फरवरी, निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे द्वारा शहर में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को जायजा लिया. इस दौरान गड्डी रोड़ से पुलिस लाइन तक सीवर का कार्य में आने वाली चुनौतियो की जानकारी […]

You May Like

मनोरंजन