नवभारत न्यूज
रीवा, 5 फरवरी, निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे द्वारा शहर में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को जायजा लिया.
इस दौरान गड्डी रोड़ से पुलिस लाइन तक सीवर का कार्य में आने वाली चुनौतियो की जानकारी ली तथा सीवर कार्य को विभाजित कर एवं मशीन की संख्या बढ़ाकर कराये जाने के निर्देश दिए. गड्डी रोड़ में तोपखाना से होमगार्ड चौराहा तक तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए. चिरहुला क्षेत्र अंतर्गत ललपा में सडक़ मार्ग में अतिक्रमण कर दुकान, ठेला की आड़ में अवैध पैकारी संचालित की जा रही थी, जिसकी जानकारी मिलते ही निगमायुक्त ने पुलिस बल को सूचित किया एवं शराब की जप्ती कराई साथ ही अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा की गई. नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा बोदाबाग रोड में ठेला, गुमटी द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. ईव्हीएम गोदाम के पास बाउड्रीबाल के बगल से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह आदि मौजूद रहे.