सुरक्षा में तैनात ड्रोन की कार्यवाही का एसपी ने किया निरीक्षण   

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा 4 फरवरी की देर रात दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की निगरानी में तैनात ड्रोन का निरीक्षण किया गया। साथ ही ड्रोन के थर्मल कैमरे से रात के समय ली गई फुटेज की भी जांच की। पिछले कुछ समय से जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी, इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु ड्रोन तैनात किया गया है। जिसका महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा गत दिनों शुभारंभ किया था। पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारत सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, हमारे जिले के थांदला क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिससे 8 लेन से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए नाइट पेट्रोलिंग के लिए एनएचएआई के सहयोग से ये थर्मल कैमरे से लैस ड्रोन तैनात किया गया था। ड्रोन द्वारा ऊंचाई पर रहकर बहुत बारीकी से जमीन पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु को डिटेक्ट किया जा सकता है, जिससे पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है और पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी भी दर्ज हुई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओपी रविन्द्र राठी, कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी थांदला बृजेश कुमार मालवीय उपस्थित थे।

5 झाबुआ-2- ड्रोन से ली गई तस्वीर

Next Post

सीसीटीवी फुटैज के आधार पर चोरी गई तीन बाइक का पता चला

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शुजालपुर सिटी निवासी युवक ने चुराई थी मोटर साइकिल   शुजालपुर, 5 फरवरी. अनुविभाग शुजालपुर के पुलिस थाना अकोदिया क्षेत्र से चोरी गई तीन बाइक का पता लगाने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस सीसीटीवी फुटैज के […]

You May Like

मनोरंजन