द़ कोरिया में विमान दुर्घटना में 28 लोगों की मौत

सोल 29 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम में एक हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया।

कई मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि दक्षिण कोरिया के 173 और दो थाई लोगों सहित 175 यात्रियों एवं छह चालक दल सदस्य के साथ यात्री विमान राजधानी सोल से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 09:07 बजे मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और तीन लोगों को बचा लिया गया। अतिरिक्त संभावित हताहतों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

बैंकॉक, थाईलैंड से जेजू एयर का विमान 7सी2216 रनवे से उतर गयर और रनवे की बाहरी दीवार से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई। माना जा रहा है कि दुर्घटना पक्षी के टकराने के कारण हुई जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

मीडिया में बताया गया है कि पहली लैंडिंग के प्रयास के बाद लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के कारण विमान हवा में घूम गया और दूसरी लैंडिंग के प्रयास में विमान पेट के बल नीचे की ओर गिरा जिसके परिणामस्वरूप विमान दीवार से टकरा गया। लगभग 43 मिनट बाद आग बुझाई गई जिसके बाद लगभग 80 अग्निशमन दल और हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए।

कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक ने संबंधित उच्च-श्रेणी के अधिकारियों को सभी उपलब्ध उपकरण और जनशक्ति को जुटाकर जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बचाव कार्यों के दौरान बचावकर्मियों को अतिरिक्त दुर्घटनाओं से बचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

श्री चोई ये आदेश देने के बाद दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

Next Post

बोरवेल में गिरा बालक, सुरक्षित निकालने के प्रयास प्रारंभ

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुना, (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले के पीपल्या गांव में आज शाम एक बालक बोरवेल में गिर गया। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों के तहत बोरवेल के समानांतर बड़ा गड्ढा खोदने का प्रारंभ किया गया है। […]

You May Like

मनोरंजन