जबलपुर: ग्रीष्मकालीन फसल मूंग की खरीदी के बाद अब जिले के किसानों को उनकी मूंग की फसल का भुगतान लगातर किया जा रहा है। जिससे किसानों को राहत मिलने लगी है। जिसमें अभी तक कुल 23 करोड़ 80 लाख रूपए का भुगतान जिले के किसानों को हो चुका है। विदित है कि शनिवार को भी 21 करोड़ 90 लाख रूपए का भुगतान हुआ था, जिसके बाद से अब लगातार भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 3500 किसानों ने अपनी मूंग की फ़सल समर्थन मूल्य में बेची थी। जिसमें से शुरु में तो कुछ किसानों का भुगतान हो गया था। लेकिन बाद में बहुत से किसानों का लगभग 70 करोड रुपए की मूंग का भुगतान नहीं हुआ था। वहीं शनिवार से इसके भुगतान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जिसमें अभी तक कुल 23 करोड़ 80 लाख रूपए का भुगतान होने के बाद अब लगभग 46 करोड़ रूपए का भुगतान बचा हुआ है। जिसकी प्रक्रिया लगातार जारी है।