दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव:-जिले की दो पार्षद पद की सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। नेपानगर नगर पालिका की वार्ड नंबर 23 इंदिरा नगर सीट कांग्रेस पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के कारण खाली हुई थी। वहींशाहपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 की सीट निर्दलीय पार्षद वामनराव ससाणे के निधन के कारण खाली हुई थी। अब इन दोनों सिटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस में अब तक अधिकृत तौर पर नेपानगर शाहपुर से प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। हालांकि नेपानगर से रतन भिलावेकर की पत्नी पार्वती भिलावेकर का नाम तय बताया जाता है, इसकी अधिकृत घोषणा अब तक नहीं की गई। वहीं शाहपुर से अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी है।
28 अगस्त तक नामांकन की तारीख:-21 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। 28 अगस्त तक नाम नामांकन करने की आखिरी तारीख रहेगी। 29 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। 31 अगस्त नाम वापसी की तारीख रहेगी। समय सुबह 10ण्30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। 31 अगस्त नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 11 सितंबर को अगर आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। मतगणना 13 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगी।