कांग्रेस और उसके अग्रिम संगठनों में बड़े बदलाव होंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनों एक्शन मोड पर हैं. उन्होंने पिछले चार दिनों में लगातार भोपाल में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस की बैठकें ली हैं. जीतू पटवारी ने साफ तौर पर संकेत दिया है कि प्रदेश कांग्रेस की बड़ी सर्जरी की जाएगी. जुलाई में पीसीसी का गठन किया जाएगा जिसमें युवाओं को मौका मिलेगा. जीतू पटवारी विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा सरकार को घेरने के मामले में भी संजीदा हैं. उन्होंने पिछले दिनों युवक कांग्रेस की एक बैठक में साफ कहा कि कांग्रेस को अब ऐसे कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है, जो केवल मुंह दिखाई करने के लिए आते हैं. जो काम करे, उन्हें आगे बढ़ाएं. युवा कांग्रेस को अब पार्ट-टाइम नहीं बल्कि फुल टाइम कार्यकर्ताओं की जरूरत है. आप ऐसे युवाओं को चुने जिनके पीछे जन-समर्थन हो.

विधानसभा के सामने सत्याग्रह
बैठक के दौरान तय किया गया कि नर्सिंग कॉलेज समेत अन्य घोटालों को लेकर 30 जून से दो जुलाई तक विधानसभा के सामने 48 घंटे का सत्याग्रह किया जाएगा. बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी वर्चुअली जुड़े और कहा कि हमारा काम ही हमारी ताकत है. इसे हमें बरकरार रखकर संगठन को नई ऊर्जा और गति देना है. श्री पटवारी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद से मुझे नींद नहीं आती है. आपको नींद कैसे आ जाती है। संगठन में कसावट लाएं. जो काम करे, उन्हें बढ़ाएं. प्रदेश सरकार ने जो वादे किए हैं, वह उन्हें पूरा नहीं कर सकती. साढ़े चार वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी. बैठक में अनुपस्थित रहे प्रदेश पदाधिकारियों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से कहा कि पोस्टकार्ड अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की सफलता से ही संगठन में आपका स्थान तय होगा. संगठन के प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि प्रत्येक जिले में हर माह जिला की बैठक होना चाहिए.

क्या हुआ तेरा वादा… पोस्टकार्ड अभियान चलाएगा संगठन

बैठक में ‘क्या हुआ तेरा वादा’ स्लोगन के साथ एक पोस्टर जारी कर पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसमें संगठन ने सरकार से रोजगार, बहनों को पक्के आवास, किसानों को गेहूं, धान के उपार्जन पर बोनस, जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार, नर्सिंग घोटाले में लिप्त दोषियों पर कार्रवाई और सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षाओं के शुल्क की माफी को लेकर प्रश्न पूछे गए. पोस्टकार्ड चार चरणों में चलेगा. पहले चरण में 18-25 जून तक वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक घर-घर तक पोस्ट कार्ड का वितरण, दूसरे चरण में 30 जून से से दो जुलाई सत्याग्रह, तीसरे चरण 7-15 जुलाई विधानसभा एवं जिला स्तर पर शिविर लगाकर पोस्ट कार्ड भरवाने, चौथे चरण में 18-30 जुलाई तक जिला स्तर पर घेराव प्रदर्शन एवं पांचवें चरण में सात से 15 अगस्त के बीच मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा

Next Post

जबलपुर को महानगर बनाएंगे, नए सोपान पर पहुंचाएंगेे

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवनिर्वाचित सांसद बोले: विकास की एक नई इबारत लिखना है शहर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत  जबलपुर: जबलपुर में विकास की एक नई इबारत लिखना है। जनता के आशीर्वाद से जबलपुर को महानगर बनाकर नए सोपान पर […]

You May Like

मनोरंजन