घर के सामने खड़ी स्कूटर और बाइक चोरी

भोपाल, 24 जुलाई. ऐशबाग इलाके में घर के सामने खड़ी स्कूटर और बाइक चोरी चली गई. कई अन्य इलाकों से भी दोपहिया वाहन चोरी हुए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक नवीन नगर ऐशबाग में रहने वाले ऋषी मेहता प्रायवेट कालेज से बीएचएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं. बीती इक्कीस जुलाई की रात उन्होंने अपनी स्कूटर घर के बाहर खड़ी की थी. अगले दिन देखा तो स्कूटर चोरी हो चुकी थी. इसी प्रकार महामाई का बाग ऐशबाग में रहने वाले समीकित जैन ड्रायवरी करते हैं. बाईस जुलाई की रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. अगले दिन सुबह करीब नौ बजे दूध लाने के लिए घर के बाहर निकले तो बाइक गायब थी. आसपास तलाश करने के बाद भी दोनों लोगों को वाहनों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इधर अशोक विहार कालोनी अशोका गार्डन से अनुज नकपुरे, रचना नगर गोविंदपुरा से विजयकृष्ण, एमपी नगर स्थित चित्तौड़ काम्पलेक्स के सामने से अशोक कुमार और बिलखिरिया थानांतर्गत कारपोरेट कालेज के सामने से अमर सिंह की मोटर सायकिल चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

पहली बरसात में ही घरों में बेडरूम तक घुसा पानी प्रबंधन की खुली पोल

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड की अव्यवस्था: श्रमिक आवासीय कॉलोनियों में बरसात का पानी प्रबंधन की लापरवाही उजागर जमुना कोतमा ,नवभारत । कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड […]

You May Like

मनोरंजन