कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत


धार : कुक्षी के रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों की गुजरात के अमरेली तालुका के रंधिया गांव में मौत हो गई।चारों बच्चे एक कार में खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। दम घुटने से बच्चों की जान चली गई।धार के कुक्षी का रहने वाला ये परिवार अमरेली में मजदूरी करता है। मरने वालों में दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं।माता-पिता मजदूरी करने गए थे ।
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक चारों बच्चों के माता-पिता कुछ दिन पहले ही कुक्षी से अमरेली के रंधिया गांव गए थे। माता-पिता रोजाना की तरह दूसरी जगह मजदूरी करने गए हुए थे। चारों बच्चे (2 बेटियां और 2 बेटे) कार के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

कार मकान मालिक की थी । सूत्रों के अनुसार बच्चों में से एक के हाथ मकान मालिक भरतभाई मंदानी की कार की चाबी लग गई थी।इसी से बच्चों ने कार का गेट खोला और कार के अंदर ही खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई। शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं पड़ी।जब शाम को माता-पिता घर लौटे और बच्चों की तलाश की तो चारों बच्चों के शव कार में मिले। बच्चों के नाम सुनीता (7 साल), सावित्री (5 साल), कार्तिक (2 साल) और विष्णु (5 साल) हैं।

कार के मालिक भरतभाई ने कहा कि 7 बच्चों वाला यह परिवार मध्यप्रदेश के धार जिले से हमारे यहां खेत पर मजदूरी करने आया था। परिवार मेरे ही मकान में रहता था। मैंने रोजाना की तरह कार पास में ही पार्क की थी। न जाने बच्चों के हाथ कैसे कार की चाबी लग गई और वे गेट खोलकर अंदर बैठ गए।मैं भी कार पार्क करने के बाद घर के दूसरे काम में लग गया था। शाम को जब बच्चों के पिता सोबियाभाई मचार पत्नी के साथ घर लौटे तो मुझे भी बच्चों के गुम होने की खबर हुई। तलाश करने पर बच्चे कार में मिले। हमने सरपंच और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अमरेली अस्पताल ले जाया गया।

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणबाग में बिछिया रिवर फ्रंट (परिक्रमा पथ) का किया लोकार्पण

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संस्कृति के विरासत के पुनस्थापना के दौर में रीवा भी पीछे नहीं है: उप मुख्यमंत्री रीवा: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देश में संस्कृति के विरासत के पुनस्थापना का दौर चल रहा है. इस […]

You May Like