अस्पताल में झौंटा पकड़, नर्स से मारपीट

गैलेक्सी अस्पताल का मामला, प्रकरण दर्ज
 
जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत गैलेक्सी अस्पताल में एक नर्स के साथ झौंटा पकड़ हो गई। स्टाफ ने नर्स के साथ मारपीट की जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंंचा। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चुंगी नाका , माढोताल निवासी किरन पटेल गैलेक्सी अस्पताल में इन्पेक्सन कंट्रोल नर्स इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। अस्पताल में प्रात: 8 बजे से 4 तक के लिये आयी थी इसी दौरान क्रिटिकल केयर आई सी यू वार्ड में राउन्ड पर गई थी.

उसी समय पहले से अस्पताल के ही क्लीनिंक स्टाफ अंजु व लक्ष्मी वहीं पर थे   वह बेड नं. 13 के पास फाईल चेक कर रही थी। इसके पहले  सुपरवाईजर ऋषि से बोला था की यहां ट्रे गंदा है क्लीन नही है इन्हे साफ करवाईये। इसी बात पर अंजु एवं लक्ष्मी ने ऊपर पीछे से यूरीन जैसा पदार्थ डाल दिये और अभद्रता करते हुए डण्डा व हाथ मुक्कों से मारपीट क दी। इसके अलावा बाल पकडक़र भी उसके साथ मारपीट की गई। जिससे चोटें आ गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Next Post

तहसीलदार पर भारी बरहट गांव के अतिक्रमणकारी

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तहसीलदार ने बेदखली के तहत तीन दिवस के अन्दर अतिक्रमण हटाने जारी किया था नोटिस सिंगरौली : तहसील चितरंगी क्षेत्र के ग्राम बरहट गांव के सरकारी भूमि में करीब आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर […]

You May Like

मनोरंजन