वायु सेना कल से ग्रीस में बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास में हिस्सा लेगी

नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान तथा ईंधन टैंकर युक्त आई एल 78 विमान और मालवाहक विमान सी 17 कल से ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर शुरू होने वाले बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास में अपनी ताकत तथा क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

वायु सेना के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 11 अप्रैल तक चलने वाले इस अभ्यास का आयोजन ग्रीस की वायु सेना हेलेनिक कर रही है और इसमें करीब 15 देशों की वायु सेना हिस्सा ले रही हैं।

यह हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास है। यह वायु सेनाओं के लिए अपने कौशल को निखारने, सामरिक ज्ञान का आदान-प्रदान करने और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। यह अभ्यास यथार्थवादी युद्ध परिदृश्यों के तहत पंद्रह देशों की कई हवाई और सतही संपत्तियों को एकीकृत करेगा, जिसे आधुनिक समय की हवाई युद्ध चुनौतियों का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है

यह अभ्यास सभी वायु सेनाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, तालमेल और अंतर-संचालन को बढ़ाने का एक मंच है। यह अभ्यास संयुक्त हवाई संचालन की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने, जटिल हवाई युद्ध परिदृश्यों में रणनीति को परिष्कृत करने और परिचालन संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। एंड्राविडा से संचालित सभी ऑपरेशनों के साथ, वायु सेना की भागीदारी न केवल इसकी परिचालन क्षमताओं को मजबूत करेगी बल्कि भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी सीखने और बेहतर समन्वय में भी योगदान देगी। इसमें वायु सेना की भागीदारी वैश्विक रक्षा सहयोग और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अभ्यास भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा-और मित्र देशों के साथ संयुक्त संचालन में इसकी क्षमताओं को बढ़ाएगा।

Next Post

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना ज़रूरी : मोदी

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 30 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मियों की छुट्टियां में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जोड़ने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे उनके हुनर और प्रतिभा को पाठ्य पुस्तकों से बाहर की गतिविधियों […]

You May Like

मनोरंजन