सीएम बोले – किसान के लिए खेत ही उसका असली सोना

 

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ राशि भेजी

 

जितेंद्र पुरोहित

देवास. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपलरावा में कहा कि किसानों के लिए खेत ही उनका असली सोना है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये भेजे और कहा कि लाडली बहनों को धीरे-धीरे 3000 तक की राशि भी देंगे। आपने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषण भी की। आपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में भी सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि भेजी.

 

 

:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा सीट के पीपलरावां पहुंचे. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. मुख्यमंत्री यादव सबसे पहले कलश यात्रा में शामिल हुए. यहां कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदी के पानी से क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा का समापन हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीसिंध, चंबल, पार्वती का जल, जल नहीं बल्कि जीवन है. पारस पत्थर से टकराकर सोना बन जाता है, वैसे ही किसान को पता है सूखे खेत में पानी मिल जाये तो खेत को जान मिल जाती है. हमने योजना बनाई कालीसिंध नदी के लिए. इससे 13 जिले जुड़े हैं. कोई गांव खाली नहीं रहेगा.

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये और 56 लाख सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों के अलावा 81 लाख किसानों के खाते में राशि भेजी. इसके अलावा 144 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड़ की राशि का अंतरण किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख हितग्राहियों को 337.42 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया। 102.50 करोड़ के लोकार्पण कार्यों को स्वीकृति गई। 42.34 करोड़ की लागत से 15 कार्यों का भूमि पूजन किया गया यह सभी योजनाएं कार्य को कम द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।

 

*सीएम ने 54 गांवों के नाम की नाम बदलने की घोषणा* –

 

जिले के 54 नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री यादव के समक्ष पीपलरावां की सभा में आया तो उन्होंने मंच से ही स्वीकृति दे दी , जिलाध्यक्ष सेंधव ने विस्तार से इसके लिए 54 गांवों की सूची तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष दी थी। सबसे ज्यादा बदलाव ऊर्दू नाम वाले गांवों का होगा । उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी की तर्ज पर एक कदम आगे बढते हुए गांव-गांव में ढूंढकर अब ऐसे गांवों के नाम बदले जा रहे हैं। ईसमाईलखेडी बदलकर ईश्वरपुर, नौसराबाद बदलकर अवधपुरी, अलीपुर बदलकर रामपुर होगा, ऐसे और भी नाम है जो बदले जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक राजेश सोनकर, रायसिंह सेंधव, तेजसिंह बघेल, बहादुरसिंह पिलवानी, महेश पाटीदार, जितेंद्रसिंह सेंधव, निरंजनसिंह सेंगर, हरेंद्रसिंह पिलवानी, नरेंद्र पाटीदार, दशरथ यादव, प्रीतम सिंह राजपूत आदि मंचासीन थे ।

Next Post

हमारी सरकार का संकल्प, हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिले: यादव

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास, 10 फरवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास के सोनकच्छ के ग्राम पीपलरांवा से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के […]

You May Like

मनोरंजन