इंदौर , 16 मई मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ”इंदौर जिले के बेटमा थानांतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।” उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे में घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।