3 दिन में डाक कावड़ लेकर ग्वालियर आए
ग्वालियर: ग्वालियर की युवा टोली तीन दिन में हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आज सुबह ग्वालियर आई और श्री अचलेश्वर महादेव पर काँवड के जल से अभिषेक किया। ग्वालियर में ऐसा पहली बार हुआ जब बाबा अचलनाथ की कृपा से 101 युवाओं की टोली ने 8 अगस्त को ग्वालियर से हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया तथा 9 अगस्त को गंगा मैया का पूजन करके डाक कावड़ को लेकर ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया। कावड़ लाने वाले युवाओ ने बताया कि उनकी 101 युवाओं की टोली ने प्रतिदिन 200 से ढाई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा की तथा आज सुबह ग्वालियर पहुंचे और शुभ मुहूर्त में बाबा अचलनाथ का जलाभिषेक किया।
You May Like
-
3 weeks ago
जंगल में 23 आदिवासी परिवारों तक बिजली पहुंची
-
2 months ago
याणा में बनेगी 36 बिरादियों की सरकार : राहुल