आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल’ के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के प्रदर्शन के पांच साल पूरे हो गए हैं।

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’की 5वीं सालगिरह को यादगार बनाते हुए आयुष्मान ने खास अंदाज में जश्न मनाया। इस अवसर पर आयुष्मान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटी क्लिप साझा की।एक क्लिप जिसमें पूजा के रूप में उनके क्षण और फिल्म के हिट गाने शामिल हैं।

‘ड्रीम गर्ल’ आयुष्मान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित , आयुष्मान द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक छोटे शहर के व्यक्ति की कहानी है, जिसमें आयुष्मान को एक महिला की आवाज़ की पूरी तरह से नकल करते दिखाया गया। वह एक टेलीकॉलर की नौकरी करते हैं, जहां वह झूठे नाम – पूजा के तहत फोन पर अजनबियों से बात करते हैं। पूजा को कॉल करने वाले कई लोगों को उससे प्यार हो जाता है, जिसके परिणाम हास्यास्पद होते हैं।

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, निधि बिष्ट, राजेश शर्मा और राज भंसाली भी हैं।

वर्ष 2019 में रिलीज हुई ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। मेकर्स 2023 में इसका सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ लेकर आए।सीक्वल का निर्देशन भी राज शांडिल्य द्वारा किया गया था और एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित किया गया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे सहायक कलाकार शामिल हैं।

Next Post

रवि उदयवार ने ‘युध्रा’ के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा किए गए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खोले राज!

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फ़िल्म ‘युध्रा’ के निर्देशक रवि उदयवार, ने फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा किए गए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर रोशनी डाली है। रवि उदयवार ने बताया है कि सिद्धांत को अपने किरदार में पूरी तरह […]

You May Like

मनोरंजन