महिला थाना में हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन
सिंगरौली : महिला थाना सिंगरौली में नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में निरी. अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया ।आयोजन में 25 आवेदिकाओं के आवेदन पर 25 मई को थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श में सलाहकार एवं काऊंसलर की उपस्थिति पति-पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान के लिए परामर्श दिया गया। जहां18 प्रकरणों मे परामर्श उपरान्त पति पत्नी एवं पूर्व जन चेतना बैठक में कुछ परिवारजन एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ में भेजा गया।
जिसमें 2 परिजन आज बैठक में उपस्थित आए और बताए कि हम लोग खुशहाल पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं । 5 प्रकरण में आवेदक-अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई। जिन्हे अगली चेतना परामर्श में समझाईस देने की सलाह दी गई । 1 प्रकरण में आवेदक-अनावेदक द्वारा अलग होने की बात रखी गई। जिन्हे न्यायालय जाने की सलाह दी गई एवं 1 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया जावेगा ।
उपरोक्तानुसार नवाचार अन्तर्गत किये जा रहे परामर्श का उद्देश्य सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन है । उपरोक्त परामर्श में करीब 45 महिला-पुरुष उपस्थित रहे। विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, रीता दुबे, संतोष तिवारी, बीना तिवारी, हाशमीन द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा, आईपी वर्मा, रानी सिंह, अल्पना सिंह, बेलाकली सिंह, रवि सिंह बघेल, सतीश बागरी, नातीलाल बागरी, योगेंद्र मिश्रा एवं प्रताप सिंह की भी सहभागिता रही ।