गुजरात में लोस के लिए 433 नामांकन पत्रों की जांच में 328 नामांकन सही

गांधीनगर, (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 433 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे। जांच के दौरान इनमें से लोकसभा के 328 और विधानसभा के 27 नामांकन सही पाए गए है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए बी पटेल ने रविवार को बताया कि 20 और 21 अप्रैल को सभी चुनाव अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के अंत में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 328 नामांकन सही पाए गए और विधानसभा उप-चुनाव के लिए 27 नामांकन सही पाए गए। जिसमें 6-गांधीनगर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 30 नामांकन और 23-बारडोली (अजजा) लोकसभा सीट पर सबसे कम तीन नामांकन सही पाए गए है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा सीटों की बात करें तो सबसे ज्यादा आठ नामांकन 26-बीजापुर सीट के लिए सही पाए गए, जबकि सबसे कम चार नामांकन 85-माणावदर और 108-खंभात सीट के लिए सही पाए गए है। जांच के बाद स्वीकृत नामांकन पत्र 22 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक वापस लिये जा सकेंगे। उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी।

श्री पटेल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 एवं पांच विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कुल 433 उम्मीदवारों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए एवं 37 उम्मीदवारों द्वारा विधानसभा उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे गये।

राज्य में सभी 26 लोकसभा सीटों और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सात मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी।

Next Post

देश में बस दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो खरीदने वाले बचे : खरगे

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर एक के बाद एक हमले बोलते हुए कहा कि देश में दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो आदमी सब कुछ खरीदने वाले […]

You May Like