सतना, (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर एक के बाद एक हमले बोलते हुए कहा कि देश में दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो आदमी सब कुछ खरीदने वाले बचे हैं और गृह मंत्री अमित शाह की ‘लॉन्ड्री’ में आदमी भी लगातार धुल-धुल कर ‘क्लीन’ हो रहे हैं।
श्री खरगे मध्यप्रदेश के सतना में पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले यहां इस सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उनके यहां नहीं आने के कारण श्री खरगे ने इस सभा को संबोधित किया।
इस दौरान श्री खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री शाह और केंद्र सरकार पर लगातार हमले बोले। उन्होंने कहा कि देश में दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं। सब कुछ बेचने वाले ये दोनों आदमी ‘मोदी-शाह’, एयरपोर्ट, रास्ते, रेलवे, बड़े सार्वजनिक उपक्रम सबको बेचने वाले हैं। वहीं अदाणी और अंबानी सब कुछ खरीदने वाले हैं। देश में बस बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो रहा है, गरीब किसानों का कर्जा कहीं माफ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जो लाेग कांग्रेस के पास रहते हुए भ्रष्ट थे, वो भाजपा के पास कैसे अच्छे हो गए। उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री श्री शाह के पास एक बहुत बड़ी लॉन्ड्री है, उसमें एक बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है। पहली बार सुना है कि शाह की लॉन्ड्री में आदमी भी धुल कर ‘क्लीन’ हो गए। अब तक उसमें 27 लोगों को क्लीन कर बाहर निकाला जा चुका है।
कई भाजपा सांसदों के संविधान बदलने संबंधित कथित बयानों को लेकर भी श्री खरगे ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि डॉ अंबेडकर भी ऊपर से आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदलेगा, अगर उनकी ये बात सच है तो उनके सांसद विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत संविधान बदलने की बात क्यों करते हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस सरकार को अगर फिर लाया गया तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
इसके पहले उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत झूठ बोलते हैं। उन्होंने विदेशों से काला धन लाने, सबके खाते में 15 लाख आने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। ये सब उनका झूठ था।
उन्होंने गरीबों को मुफ्त अनाज की केंद्र सरकार की योजना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खाद्य सुरक्षा का अधिकार बनाया गया था, तो इसके बाद श्री मोदी मुफ्त की बात कैसे करते हैं, ये तो वैसे भी कांग्रेस का बनाया हुआ कानून है।
पार्टी अध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरुआत सभा में उपस्थित लोगों से माफी मांगने के साथ की। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी को फूड प्वाइजनिंग के कारण वे यहां नहीं आ सके और इसलिए उनकी भरपाई के लिए वे यहां आए हैं।