शिवपुरी में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भरा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में झमाझम बारिश के बाद यहां पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रात व दिनभर झमाझम बारिश का दौर चला है। इस बीच शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक प्राकृतिक पवा वाटरफॉल छलक उठा है। जोरदार पानी आने से यहां पर झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिरना शुरू हो गया है। इसके अलावा शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैयाकुंड पर भी झरना शुरू हो गया, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुट गए।

शिवपुरी में भारी बारिश हुई। इससे पहले भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा, जिसके कारण कई निचली बस्तियों में पानी निकासी सही न होने से इन बस्तियों में पानी घुस गया। शहर का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण शिवपुरी शहर के कई इलाकों में इस समय जलभराव की स्थिति है।

Next Post

अनंत-राधिका के संगीत में पहुंचे टी-20 विश्व विजेता कप्तान, नीता अंबानी ने तारीफों के पुल बांधे

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *मुंबई, 6 जून, 2024:* टी-20 वर्ल्ड कप में परचम लहरा कर हाल में स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का इन दिनों जमकर स्वागत किया जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव […]

You May Like