शिवपुरी। शिवपुरी जिले में झमाझम बारिश के बाद यहां पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रात व दिनभर झमाझम बारिश का दौर चला है। इस बीच शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक प्राकृतिक पवा वाटरफॉल छलक उठा है। जोरदार पानी आने से यहां पर झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिरना शुरू हो गया है। इसके अलावा शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैयाकुंड पर भी झरना शुरू हो गया, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुट गए।
शिवपुरी में भारी बारिश हुई। इससे पहले भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा, जिसके कारण कई निचली बस्तियों में पानी निकासी सही न होने से इन बस्तियों में पानी घुस गया। शहर का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण शिवपुरी शहर के कई इलाकों में इस समय जलभराव की स्थिति है।